नाहन: सिरमौर जिले में मंगलवार (Tuesday) को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक एक टिप्पर (tipper) के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई. हादसा संगड़ाह उपमंडल (Sangrah Sub-Division) के तहत रजाना-बड़ग सड़क मार्ग पर खड़ोण नाला के पास हुआ. यहां टिप्पर नंबर एचपी71-0482 तकरीबन 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त टिप्पर भूतमड़ी चूना खदान पर खड़ोण नाला में चूना पत्थर खाली करने के बाद वापस चूना खदान की तरफ जा रहा था. इसी बीच थोड़ी दूर जाने पर यह गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन में चालक सहित 5 लोग सवार थे, जिनमें से 3 की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. 2 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जिनकी पहचान 20 वर्षीय रविंद्र पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव धवाड़ी व 47 वर्षीय जगिया निवासी गनोग के रूप में हुई है.