नाहन: हरियाणा के एक दलाल के जरिये कालाअंब के एक होटल में चंडीगढ़ से पहुंची युवती से तीन लोगों द्वारा नशे की हालत में मारपीट करने का मामला सामने आया है. युवती की शिकायत पर कालाअंब पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रजामंदी से शारीरिक संबंध बनाने के लिए बुलाई गई युवती के साथ किसी बात को लेकर तीन युवकों ने मारपीट की. आरोपी युवकों ने ने एक दलाल के माध्यम से युवती को होटल में बुलाया था, लेकिन किसी बात को लेकर बहस हुई और उन्होंने युवती की पीटाई कर दी.
इसके बाद युवती ने कालाअंब पुलिस को फोन पर सूचना दी. पुलिस ने तीनों युवकों के हिरासत में लिया है. साथ ही होटल मालिक को भी इस मामले में अरेस्ट किया गया है, क्योंकि संबंधित युवती व आरोपियों को लेकर होटल में ठहरने के लिए कोई भी एंट्री नहीं करवाई गई थी.