पांवटा साहिब: उपमंडल के सिविल अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधी गुप्ता कोरोना संक्रमित पाए गई हैं. साथ ही एक लैब टेक्नीशियन और दो पुलिस जवान भी संक्रमित हुए हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं, सभी कोरोना पीड़ितों को जिला प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन किया है.
गौरतलब है की सिविल अस्पताल में हर रोज सैकड़ों गर्भवती महिलाएं ओपीडी के दौरान डॉक्टर के पास इलाज के लिए पहुंचती है. ऐसे में उन सभी महिलाओं की भी लिस्ट तैयार की जा रही है, जो डॉक्टर सुधीर गुप्ता के संपर्क में पिछले तीन दिन में आई हैं. वरिष्ठ डॉक्टर सुधीर गुप्ता लगातार अपनी सेवाएं दूर-दराज से आने वाली महिलाओं को दे रहे थे. ऐसे में उनके संक्रमित हो जाने से गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी व इलाज को लेकर काफी समस्याएं सामने आ सकती हैं.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी केके पराशर ने बताया कि पांवटा साहिब सिविल अस्पताल के महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधी गुप्ता सहित तीन लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं, उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी और मुंह में मास्क लगाने की अपील की है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
प्रदेश में इन दिनों कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है. पिछले दो दिनों में 350 के करीब कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं, दस से ज्यादा लोगों को मौत भी हुई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आकंड़ा 6886 पहुंच गया हैं. इनमें सबसे ज्यादा सोलन जिले में 1574, कांगड़ा जिले में 1024 और सिरमौर जिले में 1023 मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में अबतक 51 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब में बैंक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, प्रबंधन ने ऐहतियातन सील की शाखा