नाहन: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब मंगलवार सुबह सवेरे एक सड़क हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. हादसा माजरा पुलिस थाना के तहत धौलाकुआं के समीप बेहड़े वाला में पेश आया है. यहां एक अज्ञात वाहन ने 3 मजदूरों को उस वक्त विपरीत दिशा से आते हुए टक्कर मार दी, जब संबंधित मजदूर पैदल ही अपने काम पर जा रहे थे.
हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया. जबकि हादसे में घायल तीनों मजदूरों को तुरंत सिविल हस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया. घायलों की पहचान सलमान खान पुत्र अहमद अली निवासी सैनवाला मुबारकपुर, सुरेश देवी पत्नी महेंद्र सिंह निवासी टोकियो सैनवाला, पूनम यादव पुत्री रघु यादव निवासी लखीमपुर खीरी (यूपी) शामिल है. ये तीनों पैदल जैश शू कंपनी बेहड़ेवाला में काम करने के लिए जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने तीनों को बुरी तरह टक्कर मार दी.