नाहनः शहर में हाथी की कब्र के पास एक घर में युवक का शव पंखें से लटका मिला. युवक की पहचान अमन कपूर उर्फ मोंटी 29 वर्ष के रूप में हुई है. प्राथमिक दृष्टया में मामला आत्महत्या का लग रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक का शव शहर में हाथी की कब्र के पास घर में पंखे से लटका मिला. परिवार ने युवक को सुबह के समय करीब 4:30 बजे पंखे से लकटा पाया. जैसे ही परिजनों ने युवक को पंखे से लटकते देखा तो उसे फौरन नीचे उतारा, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचित किया.
पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा. हालांकि, प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस को मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर इस घटना को लेकर परिजनों से पूछताछ कर छानबीन शुरू कर दी है.
वहीं, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है. पूरे साक्ष्य जुटा कर मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना संकट के बीच बसों का संचालन शुरू, लोगों ने ली राहत की सांस