हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में नशीले कैप्सूल के साथ युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज - नशे का काला कारोबार

प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ हिमाचल पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और आए दिन नशा करने वालों पर शिकंजा कस रही (intoxicating capsules recovered in nahan) है. ताजा मामले जिला सिरमौर का है. जहां शुक्रवार देर शाम को कार सवार युवक को 350 नशीले कैप्सूल के साथ पकड़ा है. मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल (SP sirmaur on intoxicating capsules case) ने की है.

intoxicating capsules recovered in nahan
नाहन में नशीले कैप्सूल बरामद

By

Published : Apr 9, 2022, 10:32 AM IST

नाहन:नशा तस्करों के खिलाफ हिमाचल पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में नाहन पुलिस भी लगातार नशे का काला कारोबार करने वालों पर शिकंजा कस रही (intoxicating capsules recovered in nahan) है. ताजा मामले में पुलिस ने एक युवक को नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन शुक्रवार को शहर की गुन्नूघाट पुलिस चौकी की टीम गश्त पर तैनात थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गुल्लर वाला बाबा मंदिर के पास सड़क के साइड में खड़ी कार के अंदर बैठे एक 26 वर्षीय युवक के कब्जे से 240 नशीले कैप्सूल (240 intoxicating capsules recovered) ) बरामद करने में सफलता प्राप्त की. मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने की है.

एसपी ओमापति जम्वाल (SP sirmaur on intoxicating capsules case) ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सदर नाहन में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि जिले की एसआईयू टीम ने बीते रोज भी पुरुवाला चौक पर पांवटा साहिब की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार से 300 नशीले कैप्सूल बरामद किए थे. पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है.

ये भी पढ़ें: पांवटा में 448 नशीले कैप्सूल के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, रामपुरघाट में 230 ग्राम गांजा जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details