नाहन: पांवटा साहिब (Paonta Sahib) उपमंडल में शुक्रवार दोपहर बाद एक 24 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि युवक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (postmortem) के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब (Civil Hospital Paonta Sahib) भेज दिया है.
घटना पांवटा साहिब के गोंदपुर क्षेत्र की है. मृतक की पहचान 24 वर्षीय राकेश कुमार, निवासी बिहार के रूप में हुई है, जोकि पांवटा साहिब में ही रह रहा था. बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. इसी बीच शुक्रवार को उसने फंदा लगा (Sucide Paonta Sahib) लिया. घटना के बाद राकेश को फंदे से उतार कर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.