नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में एक बार फिर कोरोना ने अपने पैर फैलाना शुरू कर दिया है. यहां कोरोना पॉजिटिव केस आने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार के पेंडिंग सैंपल्स की रिपोर्ट प्रशासन को गुरुवार को मिली है. जिसमें गोविंदगढ़ मोहल्ला के 20 मामलों के साथ जिला में 23 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5 रिपीट सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
दरअसल बुधवार को 61 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग थी, लेकिन गुरुवार 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. गोविंदगढ़ मोहल्ला में 20, ददाहू में दो और पांवटा साहिब में 1 कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. वहीं, धौलाकुआं स्थित वैली आयरन उद्योग में 5 रिपीट सैंपल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. ऐसे में सभी संक्रमित व्यक्तियों को प्रशासन द्वारा कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि पेंडिंग 61 सैंपल्स में से 28 मामलों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसमें से गोविंदगढ़ मोहल्ला से आए 20 नए मामलों में संक्रमित व्यक्तियों की उम्र 8 से 75 साल के बीच है और इसमें 12 महिलाओं सहित 8 पुरूष शामिल हैं.