हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में 12 महिलाओं समेत 22 कोरोना संक्रमित, जिला में एक्टिव केस 200 के पार - सिरमौर में एक्टिव केस

नाहन में कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आए हैं. इसमें 10 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं. संबंधित व्यक्तियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तमाम जानकारी जुटाई जा रही है. नए मामले आने के बाद अब जिला में एक्टिव केस की संख्या 204 हो गई है.

coronavirus positive in nahan
coronavirus positive in nahan

By

Published : Jul 30, 2020, 8:26 PM IST

नाहनः जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार शाम मेडिकल कॉलेज नाहन की कोविड-19 प्रयोगशाला से जिला प्रशासन को मिली रिपोर्ट में शहर में 22 नए मामले सामने आए हैं. इसमें 10 पुरूष और 12 महिलाएं शामिल हैं.

बीते रोज बुधवार को 43 लोगों के कोरोना मुक्त होने के बाद जहां जिला में एक्टिव मामलों की संख्या 200 से कम हो गई थी. वहीं, गुरुवार को सामने आए 22 नए मामलों के बाद जिला में एक बार फिर कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 200 को पार कर की गई है.

गुरुवार शाम 129 सैंपल्स से 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. ये सभी मामले जिला मुख्यालय नाहन से ताल्लुक रखते हैं. हालांकि संबंधित पॉजिटिव व्यक्ति किन क्षेत्रों से ताल्लुक रखते हैं, उसकी पूरी जानकारी देर रात की ही सामने आ सकेंगी, लेकिन इतना जरूर है कि यह सभी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुक रखते हैं.

उधर, डीसी सिरमौर डा. आरके परूथी ने बताया कि आज शाम नाहन शहर से 22 नए मामले पॉजिटिव आए है, जिनमें 12 महिलाओं के अलावा 10 पुरुष शामिल हैं. संबंधित व्यक्तियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तमाम जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया कि नए मामले आने के बाद अब जिला में एक्टिव केस की संख्या 204 हो गई है.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को 27 नए मामलों में से शहर के चार मामले थे, जिसमें इसमें 2 राशन डिपो संचालक भी शामिल हैं. इसके अलावा 22 वर्षीय युवती और हिंदू आश्रम के पास दुकान चलाने वाले व्यक्ति की पत्नी भी संक्रमित पाई गई थी. लिहाजा गोबिंदगढ़ मोहल्ला के बाद अब शहर के विभिन्न हिस्सों में भी कोरोना दस्तक दे चुका है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: मंत्री बनने के बाद राकेश पठानिया से खास बातचीत, बोले: कांगड़ा के लिए लड़ूंगा हर लड़ाई

ये भी पढ़ें-निजी बस ऑपरेटर्स ने CM को लिखा पत्र, सरकार से की ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details