पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमडंल पांवटा साहिब के तहत आने वाले हरिपुर टोहाना क्षेत्र में 21 वर्षीय युवक द्वारा फंदा लगाकर खुदकुशी करने का मामला का सामने आया है. मृतक की पहचान रमनदीप निवासी हरिपुर टोहाना के रुप में हुई है.
पांवटा साहिब में 21 वर्षीय युवक ने की खुदकुशी, मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस - पांवटा साहिब में 21 वर्षीय युवक ने खुदकुशी
जिला सिरमौर के उपमडंल पांवटा साहिब के तहत आने वाले हरिपुर टोहाना क्षेत्र में 21 वर्षीय युवक द्वारा फंदा लगाकर खुदकुशी करने का मामला का सामने आया है. मृतक की पहचान रमनदीप निवासी हरिपुर टोहाना के रुप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार सुबह जब युवक नहीं उठा तो परिजन कमरे में गए, तभी उन्होंने युवक को फंदे से लटकता हुआ पाया. इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अशोक नेगी मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
नौजवान की मौत के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और इलाके के लोग सोचने को विवश है कि आखिर युवक ने इस प्रकार का कदम क्यों उठाया.
पांवटा सिविल अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर राजीव चौहान ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.