पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में तीन दिनों की राहत के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है. बुधवार को आई रिपोर्ट में 20 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 7 मामले मैनकांईड फार्मा से जुड़े हैं.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को 123 नमूनों में से 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. 5 मामले ग्राम पंचायत पीपली वाला के हैं, जबकि फ्रेंड कॉलोनी, सब्जी मंडी, बद्रीपुर से भी संक्रमण के मामले पाए गए हैं. इनमें 5 महिलाएं व 15 पुरुष शामिल हैं.
वहीं, पांवटा साहिब के बीएमओ डॉ. अजय देओल ने बताया कि बुधवार को कुल 20 मामले संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें आइसोलेट किया गया है. बता दें कि इससे पहले रविवार को पांवटा साहिब में संक्रमण के 19 मामले आए थे. पिछले दो सप्ताह में इलाके में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा सौ की संख्या को पार कर गया है.
वहीं, जिला सिरमौर में कोरोना वायरस के कुल 516 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 124 एक्टिव केस हैं और 384 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं, जबकि 1 व्यक्ति की इस वायरस से मौत हो गई.7 लोग इलाज के बाहरी क्षेत्र में चले गए हैं.