नाहन: सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर एक युवती सहित 1 ट्रेकर लापता हो गया है. लापता लोगों की पहचान महेश कुमार व हिमांशी के रूप में हुई है.
बता दें कि सूचना मिलने के बाद सिरमौर पुलिस, वन विभाग के कर्मचारी व स्थानीय लोग लापता ट्रेकरों की तलाश में जुटे हुए हैं. मौसम खराब होने के कारण टीम को रेस्क्यू करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि रेस्क्यू टीम दोनों ट्रेकर्स के पास पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: खुले मंच से अभद्र भाषा का प्रयोग सत्ती को पड़ा महंगा, पोस्टर्स पर पोती जा रही कालिख
मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश का एक युवक और पंजाब की एक युवती चूड़धार चोटी पर पिछले 24 घंटे से लापता है. लापता लोगों की पहचान महेश कुमार व हिमांशी के रूप में हुई है.
सिरमौर के संगड़ाह के डीएसपी अनिल धोलटा ने बताया कि चोटी पर लापता दोनों ट्रेकर्स की तलाश में पुलिस, वन विभाग सहित स्थानीय लोग जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों ट्रेकर बद्दी के एक उद्योग में काम करते हैं.
लापता लोगों की जानकारी देते एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू टीम दोनों लापता ट्रेकर्स को तलाश में जुटी हुई है और इस मामले में एसपी शिमला से भी बात की गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही ट्रेकर्स तक रेस्कयू टीम पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का आरोप नशे में रहते हैं सतपाल सिंह सत्ती, सरकार को मेडिकल जांच करवाने की नसीहत