नाहन: सिरमौर जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां आज दोपहर राजगढ़ उपमंडल के तहत गिरी नदी में डूबने से 2 लोगों की मौत हो गई. यह लोग परिवार सहित घूमने आए थे. इसी बीच यह हादसा पेश आया.
सिरमौर: गिरी नदी में डूबने से 2 लोगों की मौत, परिवार के साथ आए थे घूमने - Giri river Sirmaur
सिरमौर जिले में रविवार को राजगढ़ उपमंडल के तहत गिरी नदी में डूबने से 2 लोगों की मौत हो गई. यह लोग परिवार सहित घूमने आए थे. इसी बीच यह हादसा पेश आया. दोनों मृतकों की पहचान 53 वर्षीय सुमेर पुत्र मोतीराम गांव टलांजी (गौड़ा) तहसील कंडाघाट जिला सोलन व 57 वर्षीय राजेंद्र सिंह निवासी गांव खवारा इंडस्ट्रियल एरिया प्लॉट नंबर 17 शोघी जिला शिमला के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार नेईनेटी के समीप गिरी नदी में (2 people died due to drowning in Giri river) यह दोनों व्यक्ति नहाने के लिए उतरे थे. इसी बीच पानी में फिसल जाने से डूब गए. परिजनों ने शोर मचाया, तो स्थानीय लोगों ने उन्हें नदी से बाहर निकाला. परिजन उन्हें जिला अस्पताल सोलन ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
दोनों मृतकों की पहचान 53 वर्षीय सुमेर पुत्र मोतीराम गांव टलांजी (गौड़ा) तहसील कंडाघाट जिला सोलन व 57 वर्षीय राजेंद्र सिंह निवासी गांव खवारा इंडस्ट्रियल एरिया प्लॉट नंबर 17 शोघी जिला शिमला के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि राजगढ़ के डीएसपी भीष्म ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.