नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन की 2 और स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव पाईं गई है. मेडिकल कॉलेज में एक 28 वर्षीय व दूसरी 40 वर्षीय संक्रमित स्टाफ नर्स को होम आइसोलेट कर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले भी हाल ही में मेडिकल कॉलेज की 2 अन्य स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
नाहन मेडिकल काॅलेज की 2 और स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित, एहतियातन किया गया होम आइसोलेट
नाहन मेडिकल कॉलेज के एमएस डा. निर्दोष भारद्वाज ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की 2 और स्टाफ नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों स्टाफ नर्स के संक्रमित मिलने के बाद बचाव के मद्देनजर अस्पताल में उचित कदम उठा जा रहे हैं.
पिछले चंद दिनों में ही मेडिकल कॉलेज की अब तक 4 स्टाफ नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. नाहन मेडिकल कॉलेज के एमएस डा. निर्दोष भारद्वाज ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की 2 और स्टाफ नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों स्टाफ नर्स के संक्रमित मिलने के बाद बचाव के मद्देनजर अस्पताल में उचित कदम उठा जा रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि सिरमौर जिला में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. अब इससे स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात स्टाफ भी अछूता नहीं रहा है. जिला के सराहां अस्पताल में भी एक कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद संबंधित अस्पताल को भी 48 घंटे के लिए सील किया गया है, जो कि शनिवार को खुलेगा. वहीं नाहन मेडिकल कॉलेज में भी संक्रमण के मामले अब बढ़ने लगे हैं.