हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कालाअंब में 128 करोड़ की लागत से स्थापित होंगे 2 उद्योग, 450 को मिलेगा रोजगार - 2 industries to be set up in Kala Amb

निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति ने वीरवार को जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित होने वाले दो उद्योगों, जिनमें सूर्या नॉन वोवन प्राइवेट लिमिटेड व बिरला मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड के उद्योगपतियों के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किए. यहां 150 बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिसमें नॉन वोवन फैबरिक तैयार होगा. इसके अतिरिक्त राकेश प्रजापति ने कालाअंब में नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने बारे लैंड बैंक तैयार करने हेतु महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दिए.

nahan latest news, नाहन लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : Aug 26, 2021, 3:07 PM IST

नाहन: निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति ने वीरवार को जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित होने वाले दो उद्योगों, जिनमें सूर्या नॉन वोवन प्राइवेट लिमिटेड व बिरला मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड के उद्योगपतियों के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किए.

निदेशक ने बताया कि जिला में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने व जिला के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि सूर्या नान वोवन प्राइवेट लिमिटेड 100 करोड़ रूपए का निवेश करेगी.

यहां 150 बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिसमें नॉन वोवन फैबरिक तैयार होगा. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बिरला मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटिड 28 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिसमें लगभग 300 बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा.

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पहलकर जिला में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर पर उद्यमियों के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किए जा रहे हैं. निदेशक ने इस बात पर बल दिया कि विभाग का लैंड बैंक बढाने के लिए अधिक से अधिक सरकारी व निजी औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जाएं, ताकि जमीन की कमी से जूझ रहे उद्यमियों को राहत मिल सके.

इससे पूर्व राकेश प्रजापति ने कालाअंब में चेंबर आफ कार्मस इंडस्ट्रीस के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की. उद्योगपतियों की समस्याओं को सुना, जिसमें प्रमुख रूप से कालाअंब क्षेत्र की सड़को का सुधार व बिजली, पानी की समस्या संबंधी चर्चा हुई.

इसके अतिरिक्त उन्होंने कालाअंब में नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने बारे लैंड बैंक तैयार करने हेतु महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दिए. उन्होंने 8 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन कॉमन ट्रीटमेंट प्लान का निरीक्षण भी किया.

ये भी पढ़ें-आफत की बारिश! मंडी-पंडोह मार्ग पर भूस्खलन, चंडीगढ़-मनाली NH पर आवाजाही प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details