नाहन:जिलासिरमौर में कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत एक 19 वर्षीय युवती 12 दिन से लापता थी, जिसका शव आज वीरवार को पुलिस ने जंगल से बरामद किया (dead body found in sirmaur) है. इस संदर्भ में पुलिस आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है, हालांकि अभी पुलिस मामले से जुड़ी पूरी जानकारी साझा नहीं कर रही है, लेकिन जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत पालियों पंचायत की रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती 20 फरवरी से घर से लापता थी. 21 फरवरी को युवती के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई थी. इसके बाद से ही पुलिस लगातार युवती की तलाश कर रही थी, लेकिन इसी बीच आज युवती का शव पालियों के बांसावाली के जंगल से पुलिस ने बरामद किया. पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक मामला हत्या का लग रहा है, जबकि पुलिस अभी मृतक युवती का नाम भी साझा नहीं कर रही है.