हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

थम नहीं रही सिरमौर में कोरोना की रफ्तार, कालाअंब से फिर 19 नए मामले आए सामने - coronavirus in sirmaur

सिरमौर में रविवार को कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. इनमें नाहन व कालाअंब से पॉजिटिव आए इन व्यक्तियों को कोविड केयर सैंटर व होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है.

coronavirus in sirmaur
coronavirus in sirmaur

By

Published : Aug 30, 2020, 6:26 PM IST

नाहनःजिला सिरमौर में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है. रविवार को एक बार फिर जिला सिरमौर में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. नाहन व कालाअंब से पॉजिटिव आए इन व्यक्तियों को कोविड केयर सैंटर व होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है.

वहीं, जिला में 208 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इनमें से 205 नए टेस्ट, एक रिपीट और 2 फॉलोअप सैंपल शामिल हैं. नाहन मेडिकल कॉलेज से कुल सैंपल में से 134 नए सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है बाकि 52 नए सैंपल के अलावा एक रिपीट व 2 फॉलोअप सैंपल की जांच होना अभी बाकि है.

रविवार दोपहर को आए 19 नए पॉजिटिव मामलों में 17 पुरूष व 2 महिलाएं शामिल हैं. इनमें से 5 मामले मास्टर कालोनी नाहन, 3 मामले बिट्टू कॉलोनी कालाअंब, 2 ब्ल्यू स्टार कंपनी कालाअंब, 2 नाहन के बड़ा चौक, 2 मामले मोगीनंद के अलावा कालाअंब के जोहड़ो, नाहन के प्रताप भवन, कांग्रेस भवन व शहर से भी एक-एक मामला पॉजिटिव पाया गया है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को 19 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों में सिरमौर जिला में कोरोना की रफ्तार काफी अधिक बढ़ चुकी है और हर रोज काफी संख्या में पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, जिनसे निपटना प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चुनौती बनता जा रहा है.

ये भी पढ़ें-खरवाड़ में पार्किंग की समस्या, सड़क पर खड़ी की जा रही गाड़ियों से लोगों परेशान

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोरोना से 33वीं मौत, 65 वर्षीय महिला ने टांडा में तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details