नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब में एक और आत्महत्या का मामला सामने आया है. अब एक 18 साल के युवक ने दुकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शुरूआती जांच में सामने आया है कि युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. मृतक की पहचान मनीष कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी वार्ड नंबर-10 पांवटा साहिब के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में छानबीन जारी है.
पुलिस को सूचना मिली कि शुभखेड़ा में एक युवक ने मीट की दुकान के भीतर फंदा लगा लिया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक मनीष के शरीर पर चोट इत्यादि के कोई निशान नहीं पाए गए. पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक मनीष अपने चाचा सोहन लाल की मीट की दुकान पर पूरा दिन अकेला था. साथ ही करीब एक सप्ताह से दुकान संभाल रहा था.
पड़ोसी दुकानदार ने मृतक के चाचा सोहन लाल को शनिवार की शाम करीब 5 बजे शाम फोन पर बताया कि दुकान से ग्राहक वापस जा रहे है. दुकान पर कोई नहीं है. इसके बाद सोहन लाल का लड़का अजय दुकान पर आया, जिसने मृतक को दुकान के अंदर छत से लटकी पंखे की रोड में रस्सी का फंदा लगाकर लटके पाया. इसके बाद अजय ने रस्सी को काट कर मृतक को नीचे उतारा.
इसी दौरान मृतक का चाचा सोहन लाल व परिवार के लोग एवं स्थानीय लोग भी मौका पर आ गए. मृतक की मृत्यु पर परिजनों द्वारा कोई भी संदेह जाहिर नहीं किया गया है. साथ ही कोई सुसाइट नोट भी बरामद नहीं हुआ है. मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है. इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-BJP कार्यकर्ताओं में थोड़ी सी भी शर्म बची है तो स्व. रामस्वरूप शर्मा के परिवार के साथ खड़े हों: विक्रमादित्य