हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर में 18 माह के मासूम के साथ हादसा, गर्म दाल से बुरी तरह झुलसा - burned case in nahan

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से सटे मोगीनंद में प्रेशर कुकर की विसल खुलने से 18 माह का मासूम नितिन झुलस गया है. पीड़ित परिवार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

गर्म दाल से बुरी तरह झुलसा मासूम

By

Published : Sep 27, 2019, 3:27 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से सटे मोगीनंद में प्रेशर कुकर की विसल खुलने से 18 माह का मासूम नितिन झुलस गया है. हादसे में मासूम के शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरह झुलस गया.

मिली जानकारी अनुसार मोगीनंद गांव में शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे ये घटना पेश आई है. मासूम की मां से कुकर में दाल पकाते वक्त विसल खुल गई और दाल बच्चे पर आ गिरी. हादसे के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से मासूम को मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया. पीड़ित परिवार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. हांलाकि अब बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details