पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में पांवटा साहिब पुलिस टीम ने 175 नशीले कैप्सूलों (175 intoxicant capsules recovered in Paonta) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. आरोपी से कड़ी पूछताछ भी की जा रही है कि कब से नशे का कारोबार किया जा रहा है और कहां से यह खेप लाई जाती है.
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्कूटी नंबर एचपी 17A 9579 पर नशे की खेप पांवटा साहिब (Drug consignment in Paonta Sahib) पहुंचा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जाल बुनना शुरू कर दिया और बाता पुल के समीप चेकिंग के दौरान राजपाल वार्ड नंबर 1 बद्रीपुर पांवटा साहिब से 175 कैप्सूल बरामद किए हैं.