नाहन: इस साल 2022 में हिमाचल प्रदेश में (himachal assembly election 2022) विधानसभा चुनाव होने हैं. लिहाजा आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला स्तर पर निर्वाचन विभाग चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बेंगलुरु से 1630 ईवीएम जिला सिरमौर के मुख्यालय (evm arrived sirmour from bengaluru) नाहन पहुंची.
तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा की देखरेख (nahan tehsildar on evm) में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह सभी ईवीएम स्ट्रांग रूम तक पहुंचाई गई, जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच यहां रखा गया है. मीडिया से बात करते हुए तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार क्रमबद्ध तरीके से सभी प्रक्रियाओं को समयानुसार किया जा रहा है. बेंगलुरु से 1630 ईवीएम लाई गई है, जिनमें 900 बैलेट यूनिट व 730 कंट्रोल यूनिट शामिल है.