नाहन: पंचायतीराज चुनाव को लेकर सिरमौर पुलिस महकमा पूरी तरह से तैयार है. जिला में तकरीबन 1500 पुलिस जवान चुनावी ड्यूटी संभालेंगे. एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा ने इस बाबत मीडिया को विस्तार से जानकारी दी. सिरमौर जिला में कुल 259 ग्राम पंचायतें हैं. इन सभी पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए पुलिस महकमे ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.
1500 जवानों की होगी तैनाती
पोलिंग बूथ पर पुलिस और होमगार्ड के करीब 1500 जवान तैनात करने की योजना बनाई गई है. एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा के मुताबिक पोलिंग बूथों पर स्थिति के अनुसार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. संवेदनशील बूथ पर अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात होंगे.