हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंचायती राज चुनाव: पुलिस महकमा तैयार, सिरमौर में 1500 पुलिस जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा - सिरमौर एसपी डॉ. खुशहाल शर्मा

जिला सिरमौर पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से तैयारियां पूरी हो गई है. पोलिंग बूथ पर पुलिस और होमगार्ड के करीब 1500 जवान तैनात करने की योजना बनाई गई है. एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा के मुताबिक पोलिंग बूथों पर स्थिति के अनुसार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.

डॉ. खुशहाल शर्मा, एसपी सिरमौर
डॉ. खुशहाल शर्मा, एसपी सिरमौर

By

Published : Jan 3, 2021, 4:41 PM IST

नाहन: पंचायतीराज चुनाव को लेकर सिरमौर पुलिस महकमा पूरी तरह से तैयार है. जिला में तकरीबन 1500 पुलिस जवान चुनावी ड्यूटी संभालेंगे. एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा ने इस बाबत मीडिया को विस्तार से जानकारी दी. सिरमौर जिला में कुल 259 ग्राम पंचायतें हैं. इन सभी पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए पुलिस महकमे ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

1500 जवानों की होगी तैनाती

पोलिंग बूथ पर पुलिस और होमगार्ड के करीब 1500 जवान तैनात करने की योजना बनाई गई है. एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा के मुताबिक पोलिंग बूथों पर स्थिति के अनुसार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. संवेदनशील बूथ पर अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात होंगे.

वीडियो

निष्पक्ष तरीके से संपन्न होंगे चुनाव

पुलिस अधिकारियों का दावा कि कि जिला में निष्पक्ष तरीके से पंचायतीराज चुनाव संपन्न करवाएं जाएंगे, ताकि किसी भी तरीके से कोई गड़बड़ी की गुजाइंश न रहे. एसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा जिला भर में नाइट पेट्रोलिंग भी की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की कोई गैर कानूनी गतिविधि न चले.

कुल मिलाकर नगर निकाय के साथ-साथ पंचायतीराज चुनाव शांतिपूर्वक व निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए सिरमौर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. सुरक्षा के मद्देनजर पोलिंग बूथों पर पुलिस जवानों की कड़ी सुरक्षा रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details