हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कालाअंब में 15 वर्षीय किशोर की नदी में डूबने से मौत - himachal pradesh news

सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक 15 साल (teenager died in Kala amb) के किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई. हादसा बुधवार शाम को उस समय पेश आया, जब किशोर टोका साहिब के समीप रूण नदी में गहरे पानी के समीप सेल्फी ले रहा था. अचानक एक पत्थर पर उसका पांव फिसला और वह गहरे पानी में जा गिरा, जहां उसकी मौत हो गई.

teenager died in Kala amb
कालाअंब में 15 वर्षीय किशोर की नदी में डूबने से मौत.

By

Published : Feb 10, 2022, 5:56 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक 15 साल (teenager died in Kala amb) के किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपी दिया है. साथ ही इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है. दरअसल कालाअंब के साथ लगती हरियाणा की सीमा पर स्थित टोका साहिब में यह घटना सामने आई. यहां एक 15 वर्षीय किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई.

हादसा बुधवार शाम को उस समय पेश आया, जब किशोर टोका साहिब के समीप रूण नदी में गहरे पानी के समीप सेल्फी ले रहा था. अचानक एक पत्थर पर उसका पांव फिसला और वह गहरे पानी में जा गिरा, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक किशोर की शिनाख्त वंश सैनी पुत्र ओमप्रकाश निवासी कटासन शहजादपुर, अंबाला के रूप में हुई है. वह अपने दोस्तों के साथ स्कूल से टोका साहिब पहुंचा था, लेकिन एक हादसे में उसकी जान चली गई.

हादसे की जानकारी कालाअंब पुलिस (Kala amb Police) को मिलते ही टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan) भिजवाया, जहां आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. उधर, पूछे जाने पर मामले की पुष्टि कालाअंब थाना के एसएसओ योगेंद्र सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है.

ये भी पढ़ें-KULLU: मनाली में बना देश का पहला फास्टैग ग्रीन टैक्स बैरियर, डीसी कुल्लू ने किया शुभारंभ

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details