नाहनः जिला सिरमौर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. अब कोरोना के मामले प्रदेश की सबसे पुरानी जेल में शुमार सेंट्रल जेल नाहन में सामने आए हैं. गुरुवार शाम यहां एक साथ 15 कैदी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
गुरुवार को जिला सिरमौर से 19 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से एक मामला शिलाई उपमंडल व एक मामला पांवटा साहिब की संत कालोनी से पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, यूको बैंक नाहन से भी 2 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 15 मामले सेंट्रल जेल नाहन से सामने आए हैं. सेंट्रल जेल नाहन में मिले संक्रमितों की उम्र 24 से 55 साल के बीच में है.