हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सेंट्रल जेल नाहन में एक साथ 15 कैदी मिले कोरोना पाॅजिटिव, मचा हड़कंप - नाहन सेंट्रल जेल में 15 कैदी कोरोना पॉजिटिव

सिरमौर में गुरुवार को कोरोना के19 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 15 मामले सेंट्रल जेल नाहन से आए हैं. सिरमौर के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि आज 19 मामलों में से 15 मामले सेंट्रल जेल नाहन से आए हैं. ये सभी कैदी हैं, जो कि पहले संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में आए थे.

Corona in Central Jail Nahan
सेंट्रल जेल नाहन में 15 कैदी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Oct 8, 2020, 7:12 PM IST

नाहनः जिला सिरमौर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. अब कोरोना के मामले प्रदेश की सबसे पुरानी जेल में शुमार सेंट्रल जेल नाहन में सामने आए हैं. गुरुवार शाम यहां एक साथ 15 कैदी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

गुरुवार को जिला सिरमौर से 19 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से एक मामला शिलाई उपमंडल व एक मामला पांवटा साहिब की संत कालोनी से पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, यूको बैंक नाहन से भी 2 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 15 मामले सेंट्रल जेल नाहन से सामने आए हैं. सेंट्रल जेल नाहन में मिले संक्रमितों की उम्र 24 से 55 साल के बीच में है.

जिला सिरमौर के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि आज 19 मामलों में से 15 मामले सेंट्रल जेल नाहन से आए हैं. ये सभी कैदी हैं, जो कि पहले संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में आए थे. उन्होंने बताया कि जेल में सबसे पहले 2 स्टाफ के सदस्य पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद 5 कैदी पॉजिटिव मिले. वहीं, इनके संपर्क में आए 15 कैदियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोरोना से 3 और लोगों की हुई मौत, आंकड़ा पहुंचा 229

ये भी पढ़ें-सिरमौर के 'लाल' की विदाई से गमगीन लोग, याद किए अपने सपूत अश्वनी कुमार के साथ बिताए पल

ABOUT THE AUTHOR

...view details