नाहनःजिला मुख्यालय नाहन के कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर का गोबिंदगढ़ मोहल्ला कोरोना का केंद्र बनता जा रहा है. सोमवार शाम एक बार फिर इस क्षेत्र से 15 नए मामले सामने आए हैं.
जबकि सोमवार दोपहर भी यहां से 5 मामले सामने आए थे. अकेले गोबिंदगढ़ मोहल्ला से ही अब तक 57 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. ऐसे में प्रशासन की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. जिला में सोमवार को कुल 21 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 20 गोबिंदगढ़ व एक कालाअंब की महिला संक्रमित पाई गई है.
दरअसल, सोमवार देर शाम मिली रिपोर्ट के आधार पर गोबिंदगढ़ मोहल्ला से सामने आए 15 नए मामलों मे 8 युवती व महिलाएं और 7 युवक व पुरुष शामिल हैं, जिनकी उम्र 13 वर्ष से लेकर 72 वर्ष के बीच है.
उल्लेखनीय है कि जिला में सोमवार दोपहर तक 6 मामले पहले ही आ चुके थे, जिनमें 5 गोबिंदगढ़ मोहल्ला के और एक कालाअंब से संबंधित महिला शामिल थी. जिला में आज कुल 21 मामले सामने आए हैं. अब जिला में एक्टिव केस की संख्या 70 तक पहुंच गई है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने पुष्टि करते हुए बताया कि गोबिंदगढ़ मोहल्ला से देर शाम 15 नए मामले सामने आए हैं, जिन्हें शिफ्ट किया जा रहा है. बता दें कि रविवार शाम भी गोबिंदगढ़ मोहल्ला से एक साथ 25 मामले सामने आए थे, जिसने शहरवासियों की नींद उड़ा दी थी और अब एक बार फिर यहां से इतने अधिक मामले आना शहरवासियों के साथ-साथ प्रशासन की भी चिंता बढ़ा रहा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के बीच महंगाई की मार! हिमाचल में बस किराये में 25 फीसदी की बढ़ोतरी
ये भी पढ़ें-108 एंबुलेंस सेवा में बदली जाएंगी 38 एंबुलेंस, जानें जयराम कैबिनेट के अहम फैसले