सिरमौर/नाहन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में देश के प्रत्येक जिला में 75 अमृत सरोवर बनाने का आहवान किया गया है. इस दिशा में सिरमौर जिला प्रशासन पर भी कार्य कर रहा है. खास बात यह है कि सिरमौर जिले में 75 नहीं बल्कि 134 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे. जिले में अमृत सरोवरों की संख्या बढ़ाने के पीछे मकसद जिला में पानी की कमी को दूर करना व वर्षा जल का संरक्षण करना है. दरअसल सिरमौर जिला में 134 में से 75 अमृत सरोवर का कार्य 15 अगस्त 2022 तक पूरा किया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा इसके स्थान के चयन का कार्य भी पूरा हो चुका है. इस योजना के तहत एक हेक्टेयर क्षेत्र में 1000 क्यूबिक मीटर वाले जल भंडारण सरोवर बनाए जाना प्रस्तावित है. यहीं नहीं सरोवर बनाने के साथ-साथ उनका सौंदर्यकरण भी किया जाएगा.
डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम (DC Sirmaur Ram Kumar Gautam) ने बताया कि प्रधानमंत्री के आहवान पर देश के प्रत्येक जिला में अमृत सरोवर नाम से योजना चलाई जा रही है. इसके तहत आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य के तहत जिला सिरमौर में भी 75 अमृत सरोवर बनाए जाने हैं, लेकिन जिले में पानी की समस्या और जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इन अमृत सरोवर की संख्या बढ़ाकर 134 की गई है. इस कार्य में विभिन्न विभाग कार्य कर रहे हैं. डीसी सिरमौर ने बताया कि जिला में वन विभाग द्वारा 25, डीआडीए द्वारा 107, जल शक्ति विभाग द्वारा 2 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे. साथ ही कृषि विभाग द्वारा भी अमृत सरोवर का निर्माण किया जाएगा.