पांवटा साहिबः सिरमौर जिला में 13 कोरोना संक्रमित मामले आने के बाद हड़कंप मच गया है. यह 13 मामले पांवटा साहिब के हैं. इसमें खाद्य आपूर्ति उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, उनकी पत्नी, बेटा और बेटी के साथ ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की पत्नी और भतीजा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
ऊर्जा मंत्री की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव, पांवटा में 13 नए मामले - पांवटा कोरोना न्यूज
जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में पांवटा में 13 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. इसमें खाद्य आपूर्ति उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, उनकी पत्नी, बेटा और बेटी ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की पत्नी और भतीजा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
आपको बता दें कि पुरुवाला थाना के एक हेड कॉन्स्टेबल समेत पुलिस के अन्य कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, सुखराम चौधरी के भतीजे के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शहर में हड़कंप मचा गया है. सुखराम चौधरी का भतीजा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष होने के नाते उसका संपर्क कई युवाओं से था.
ऐसे में पांवटा शहर में अब दहशत का माहौल है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर एसडीएम कार्यालय पांवटा, सिविल अस्पताल, तहसील और नगर परिषद पहले ही 3 दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं. फिलहाल मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने शहरवासियों से अपील की है कि सभी सतर्क रहें जो लोग सुखराम चौधरी के संपर्क में आए हैं वो कोरोना टेस्ट करवा लें.