हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सेंट्रल जेल नाहन में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, एक साथ आए 13 पॉजिटिव मामले - corona cases himachal

नाहन में सोमवार दोपहर एक बार फिर सेंट्रल जेल से 13 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके अलावा नाहन के रानी का बाग से भी 2 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं.

corona cases in central jail nahan
सेंट्रल जेल नाहन

By

Published : Oct 19, 2020, 4:29 PM IST

नाहन: प्रदेश में कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं, प्रदेश की सबसे बड़ी जेलों में शुमार सेंट्रल जेल में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. सोमवार दोपहर एक बार फिर सेंट्रल जेल से 13 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

जिला सिरमौर में सोमवार को कुल 15 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. ये सभी 15 मामले आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. दरअसल मंगलवार को जिला भर से 140 सैंपल जांच के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं, जिनमें से 100 सैंपलों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली है. इनमें 85 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं, जबकि 15 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इन 15 मामलों में सेंट्रल जेल से ही 13 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनकी उम्र 24 से 77 साल के बीच में है. इसके अलावा नाहन के रानी का बाग से भी 2 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि इससे पहले भी सेंट्रल जेल में कोरोना के दो दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जेल में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा है.

सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर ने बताया कि सोमवार को सेंट्रल जेल में 13 मामलों के साथ नाहन विकास खंड से कुल 15 केस सामने आए हैं, जिनमें कोविड प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:बेहतर इलाज के लिए विधानसभा अध्यक्ष और उनकी पत्नी को IGMC में किया गया शिफ्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details