हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स सम्मेलन का आयोजन, उठाई ये मांग - etv bharat himachal pradesh

जिला मुख्यालय नाहन में रविवार को आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन का 12वां एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया (12th seminar of Anganwadi Workers) गया. जिसमें यूनियन की विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई है. बता दें, यूनियन इन्हीं मांगों को लेकर 28 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हिस्सा (Anganwadi Workers seminar in Nahan) लेंगे. बैठक में आंगनबाड़ी वर्करों ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सरकार उनकी मांगों पर जल्द गौर नहीं करती है तो मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे.

आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स सम्मेलन
आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स सम्मेलन

By

Published : Mar 13, 2022, 1:12 PM IST

नाहन: रविवार को जिला मुख्यालय नाहन के प्रताप भवन में आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन का 12वां एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया (12th seminar of Anganwadi Workers) गया. सम्मेलन की अध्यक्षता यूनियन की अध्यक्ष नीलम शर्मा ने की, जबकि महासचिव वीना शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहीं.

सम्मेलन में आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन की विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गई. साथ ही 28 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भी यूनियन के सदस्य हिस्सा लेकर सरकार के समक्ष अपनी मांगें (Anganwadi Workers and Helpers Union Nahan) रखेगी. इस अवसर पर यूनियन की जिला महासचिव वीना शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन की मांगों को पूरा नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार ने बजट सत्र में आंगनबाड़ी वर्करों के वेतन में कुछ बढ़ोतरी की है, जो न काफी है.

वीडियो

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में भी आंगनबाड़ी वर्करों को हरियाणा की तर्ज पर वेतन दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि केवल आंगनबाड़ी कर्मियों को ही प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए नियुक्त किया जाए (Anganwadi Workers seminar in Nahan) क्योंकि 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की शिक्षा का कार्य वर्तमान में आंगनबाड़ी कर्मी ही कर रही हैं.

इसके अलावा आंगनबाड़ी वर्करज, हेल्पर का वेतनमान उनके सेवाकाल के हिसाब से तय किया जाना (Nahan Anganwadi Workers demand) चाहिए, आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए तीन हजार रुपये पेंशन, दो लाख रुपये ग्रेच्युटी, मेडिकल व छुट्टियों की सुविधा और आंगनबाड़ी कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष करने की जानी चाहिए.

उन्होंने बताया कि 28 मार्च को ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स भी हिस्सा लेंगी और सरकार के समक्ष अपनी मांगें उठाएंगी. बैठक में आंगनबाड़ी वर्करों ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सरकार उनकी मांगों पर जल्द गौर नहीं करती तो मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: पार्टी को मजबूत बनाने के लिए अब कांग्रेस में आंतरिक चुनाव होने चाहिए: विक्रमादित्य सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details