हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन मेडिकल कॉलेज में 129 पद खाली, अल्ट्रासाउंड करवाने में भी पेश आ रही दिक्कतें - नाहन में जनवादी महिला समिति की बैठक

नाहन में बुधवार को जनवादी महिला समिति (Janwadi mahila samiti meeting nahan) की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में स्वास्थ्य संस्थानों में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा गया. बैठक में समिति की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर ने कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज में 129 पद खाली, जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं. इस बैठक में सरकार को घेरने के लिए एक रणनीति भी तैयार की गई.

Nahan Medical College
नाहन मेडिकल कॉलेज

By

Published : Feb 16, 2022, 6:09 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 6:31 PM IST

नाहन:राज्य जनवादी महिला समिति (Janwadi mahila samiti meeting nahan) की सिरमौर इकाई की एक बैठक बुधवार को जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने की. बैठक में जहां प्रदेश में महिलाओं को पेश आ रही चुनौतियों पर चर्चा की गई, वहीं बैठक में जिला सिरमौर में स्वास्थ्य सुविधाओं के मुद्दे पर चर्चा की गई. खासकर जिला के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान नाहन मेडिकल कॉलेज को लेकर महिला समिति ने सरकार पर निशाना साधा.

राज्य जनवादी महिला समिति की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर ने कहा कि बैठक में महिलाओं को पेश आ रही चुनौतियों को लेकर रणनीति तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के साथ-साथ खासकर जिला सिरमौर में स्वास्थ्य (Nahan Medical College) सुविधाएं चरमरा गई हैं. आलम यह है कि जिला के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान नाहन मेडिकल कॉलेज में जहां 129 पद (posts vacant in Nahan Medical College) रिक्त पड़े हैं, तो वहीं अल्ट्रासाउंड के लिए भी महिलाओं को काफी लंबी तारीखें दी जा रही हैं.

राज्य जनवादी महिला समिति

उन्होंने कहा कि यही स्थिति जिला के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों की भी है, जहां पर काफी पद रिक्त पड़े हैं. ऐसे में लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. संतोष कपूर ने स्पष्ट किया कि जिला में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से अब महिला समिति सरकार पर दबाव बनाने हेतु आंदोलन की तैयारी कर रही है. संतोष कपूर ने कहा कि एक और जहां महिलाओं को धुएं से मुक्त करने के लिए सरकार ने मुफ्त गैस कनेक्शन दिए थे, लेकिन आज सिलेंडर के दाम 1000 तक पहुंच जाने के कारण अब महिलाओं को पुनः धुएं का ही का सहारा लेना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि महंगाई आज चरम सीमा पर पहुंच चुकी है और बेरोजगारी के कारण युवा पीढ़ी नशे की तरफ बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर समिति रणनीति तैयार करते हुए सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. इसके अलावा बैठक में जनवादी महिला समिति ने महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों पर भी चर्चा की. इस दौरान जिला इकाई की पदाधिकारी व अन्य सदस्य भी बैठक में मौजूद रही.

ये भी पढ़ें:हिमाचल वोकेशनल प्रशिक्षक महासंघ ने सरकार से की पॉलिसी बनाने की मांग

Last Updated : Feb 16, 2022, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details