हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब पुलिस ने वाहन चालकों पर कसा शिंकजा, 1 साल में 12,400 वाहनों के काटे चालान

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में लोगों को ट्रैफिक के नियमों की जानकारी के साथ-साथ जागरूक भी किया जा रहा है. साथ ही पूरे साल में 12400 वाहनों के चालान काट कर 41 लाख रुपये वसूले गए हैं. जिस गाडियों के चालान काटे गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा संख्या दो पहिया वाहनों की है.

12400 vehicles challan cut in paonta sahib
चालान काटते पुलिस कर्मी

By

Published : Jan 1, 2020, 5:14 AM IST

Updated : Jan 1, 2020, 7:49 AM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में लोगों को ट्रैफिक के नियमों की जानकारी के साथ-साथ जागरूक भी किया जा रहा है. साथ ही पूरे साल में 12400 वाहनों के चालान काट कर 41 लाख रुपये वसूले गए हैं. जिस गाडियों के चालान काटे गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा संख्या दो पहिया वाहनों की है.

ट्रैफिक इंचार्ज अमित राजटा ने बताया कि हर सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की नियुक्ती की गई है. साथ ही लोगों से गुजारिश की जा रही है कि दोपहिया वाहन चलाते समय अपने दस्तावेज पूरे रखे और हेलमेट का प्रयोग भी करें.

वीडियो

अमित राजटा ने बताया कि नया साल पर जिस सड़क पर जाम जैसी स्थिति पैदा होगी, वहां पर कार्य किया जाएगा और ट्रैफिक में जो कमियां हैं उनको दूर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जो ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 1, 2020, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details