नाहनःसिरमौर जिला में कोविड-19 का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है. अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 154 तक पहुंच गई है. वहीं, उपमंडल राजगढ़ के तहत बडू साहिब इंटरनल विश्वविद्यालय से काफी संख्या में मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद यह क्षेत्र कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है.
नर्सिंग होस्टल व अकाल अस्पताल कंटेंमेंट जोन घोषित
दरअसल गुरुवार देर शाम तक बडू साहिब विश्वविद्यालय से एक बार फिर 48 कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या 122 तक पहुंच गई है. यहां अब तक 409 नर्सिंग स्टूडेंट्स व स्टाफ की सैंपलिंग हो चुकी है. प्रशासन ने भी हाल में बडू साहिब के नर्सिंग होस्टल व अकाल अस्पताल को कंटेंमेंट जोन भी घोषित किया गया है.
नर्सिंग होस्टल में 122 लोग संक्रमित
जानकारी देते हुए सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि बडू साहिब नर्सिंग होस्टल से 122 लोग अभी तक कोरोना संक्रमित पाए गए है. उन्होंने कहा कि हाल में यहां नए दाखिले शुरू हुए हैं, जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमण बढ़ा है.