हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धार्मिक आयोजन में जा रहे लोगों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 1 दर्जन लोग घायल - राजीव बिंदल न्यूज

नाहन के डुकी गांव में एक सड़क हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. ये सभी लोग धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने जा रहे के लिए जा रहे थे. वहीं, हादसे के बाद नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मेडिकल कॉलेज में घायलों का कुशलक्षेम पूछने के लिए पहुंचे.

accident in nahan
accident in nahan

By

Published : Oct 6, 2020, 10:59 PM IST

नाहनः विकास खंड नाहन की सुरला पंचायत के डुकी गांव में हुए सड़क हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. इनमें दो से तीन लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार सुरला पंचायत के तारापुर में एक धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने जा रहे लोगों से भरी पिकअप अचानक खाई में जा लुढ़की. हालांकि अभी हादसे के घायलों के नाम व पते स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. बताया जा रहा है कि सभी लोग तारापुर क्षेत्र के रहने वाले हैं.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और 108 से घायलों को नाहन भेजा गया. उधर, नाहन पुलिस भी मौके पर पहुंची है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. वहीं, घायलों को मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया है.

वहीं, हादसे के बाद नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मेडिकल कॉलेज में घायलों का कुशलक्षेम पूछने के लिए पहुंचे. साथ ही मेडिकल कॉलेज को उचित दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

ये भी पढ़ें-ठियोग के धगाली में बड़ा सड़क हादसा, 3 की मौत एक घायल

ये भी पढ़ें-हिमाचल में मंगलवार को कोरोना के 250 नए मामले, कुल मौतें 224

ABOUT THE AUTHOR

...view details