नाहनः सिरमौर जिला में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. रविवार शाम नाहन मेडिकल काॅलेज से मिली रिपोर्ट में एक बार फिर 12 पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं. ये मामले नाहन, कालाअंब व शिलाई क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं.
रविवार दोपहर भी जहां 14 केस सामने आए थे. वहीं, शाम को 12 नए मामले आने के बाद आज संक्रमित मामलों का कुल आंकड़ा 26 तक पहुंच गया है. जिला में एक्टिव केस का आंकड़ा एक बार फिर 150 के पार पहुंच गया है.
आज शाम मिले 12 नए मामलों में 8 पुरुष व 4 महिलाएं शामिल है. रविवार को 211 सैंपल में से 202 नए और 9 रिपीट सैंपल शामिल कर जांच के लिए भेजे गए हैं. इनमें से 130 नए और एक रिपीट सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 11 नए व एक रिपीट सैंपल पाॅजिटिव पाया गया है. एक सैंपल रिजेक्ट हुआ है. वहीं, अन्य 60 नए और 8 रिपीट सैंपल की जांच होना अभी बाकि है.
जिला प्रशासन द्वारा नए मामलों को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक आईटीआई नाहन के पास 18 वर्षीय युवती व 44 वर्षीय महिला पाॅजिटिव मिली है, जोकि पहले से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में थे. वहीं, नाहन के रामकुंडी क्षेत्र से 27 व 47 वर्षीय व्यक्ति भी पाॅजिटिव पाए गए है. इसके अलावा यूनाइटेड बिस्किट्स कालाअंब के उद्योग से 23 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. नाहन का 25 वर्षीय पुरुष भी संक्रमित मिला है.