हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर में फिर कोरोना के 12 नए मामले, एक्टिव केस का आंकड़ा 150 के पार

सिरमौर में एक बार फिर 12 पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं. अब तक जिला में 619 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से आज के 26 मामले मिलाकर एक्टिव केस की संख्या 155 पहुंच गई है.

coronavirus positive in sirmaur
coronavirus positive in sirmaur

By

Published : Aug 23, 2020, 7:26 PM IST

नाहनः सिरमौर जिला में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. रविवार शाम नाहन मेडिकल काॅलेज से मिली रिपोर्ट में एक बार फिर 12 पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं. ये मामले नाहन, कालाअंब व शिलाई क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं.

रविवार दोपहर भी जहां 14 केस सामने आए थे. वहीं, शाम को 12 नए मामले आने के बाद आज संक्रमित मामलों का कुल आंकड़ा 26 तक पहुंच गया है. जिला में एक्टिव केस का आंकड़ा एक बार फिर 150 के पार पहुंच गया है.

आज शाम मिले 12 नए मामलों में 8 पुरुष व 4 महिलाएं शामिल है. रविवार को 211 सैंपल में से 202 नए और 9 रिपीट सैंपल शामिल कर जांच के लिए भेजे गए हैं. इनमें से 130 नए और एक रिपीट सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 11 नए व एक रिपीट सैंपल पाॅजिटिव पाया गया है. एक सैंपल रिजेक्ट हुआ है. वहीं, अन्य 60 नए और 8 रिपीट सैंपल की जांच होना अभी बाकि है.

जिला प्रशासन द्वारा नए मामलों को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक आईटीआई नाहन के पास 18 वर्षीय युवती व 44 वर्षीय महिला पाॅजिटिव मिली है, जोकि पहले से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में थे. वहीं, नाहन के रामकुंडी क्षेत्र से 27 व 47 वर्षीय व्यक्ति भी पाॅजिटिव पाए गए है. इसके अलावा यूनाइटेड बिस्किट्स कालाअंब के उद्योग से 23 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. नाहन का 25 वर्षीय पुरुष भी संक्रमित मिला है.

इसके अलावा कालाअंब की गनोसिज फार्मा कंपनी से 32 व 33 वर्षीय व्यक्ति, नाहन के पास शंभूवाला से 36 वर्षीय पुरुष, कमरऊ के टटियाणा से 28 वर्षीय व्यक्ति, बराथल मधाना से 22 वर्षीय युवक व नाहन के अमरपुर मोहल्ला से 23 वर्षीय युवती पाॅजिटिव पाई गई है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने पुष्टि करते हुए बताया कि नए संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.

बता दें कि अब तक जिला में 619 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से आज के 26 मामले मिलाकर एक्टिव केस की संख्या 155 पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें-KNH में 1 बेड पर 3 मरीज भर्ती, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने जताया विरोध

ये भी पढ़ें-आनी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, कुल्लू से जाएंगे लाहौल-स्पीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details