हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में कोरोना के 10 नए मामले आए सामने

By

Published : Jul 21, 2020, 2:19 PM IST

गोबिंदगढ़ मोहल्ला में मंगलवार सुबह 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिला में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 120 पहुंच चुकी है जिनमें 80 एक्टिव केस हैं.

corona cases in sirmaur
कोरोना मामले नाहन.

नाहन:जिला सिरमौर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में मंगलवार सुबह 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. मंगलवार को 51 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 41 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

इस बारे में जानकारी देते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि अभी आई रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के 10 नए मामले पॉजिटिव आये हैं जिनमें एक 8 वर्षीय बच्ची, एक 11 वर्षीय बच्चा, 5 महिलाएं जिनकी उम्र 29 वर्ष से लेकर 58 वर्ष के बीच है. वहीं, 3 पुरुष शामिल हैं जिनकी उम्र 23 वर्ष से लेकर 34 वर्ष के बीच है.

जिला में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 120 पहुंच चुकी है जिनमें 80 एक्टिव केस हैं. वहीं, 33 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. 7 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए बाहर गए हैं. हिमाचल में अब तक कोरोना वायरस के 1641 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 547 एक्टिव केस हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, प्रदेश में 1067 लोग कोरोना वायरस मात दे कर स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 15 लोग इलाज के लिए बाहर गए हैं.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में दिल्ली से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव, जिला में एक्टिव केस 14

ABOUT THE AUTHOR

...view details