हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पच्छाद विस क्षेत्र में 10 युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन, गंगूराम मुसाफिर ने दिलाई पार्टी की सदस्यता - पच्छाद विधानसभा

2022 विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व विधायक गंगूराम मुसाफिर पच्छाद हल्के में सक्रिय हो गए हैं. सोमवार को उन्होंने नारग का दौरा किया. इस दौरान शुभम, जतिन, गुलशन, सुमित, अंकुश, दिलाराम, कपिल, अभिशेख, विजेद्र राणा, ईशुअत्री पार्टी में शामिल हुए.

10 BJP youth  join Congress in Pachhad assembly constituency
फोटो.

By

Published : Mar 16, 2021, 12:47 PM IST

राजगढ़ःपच्छाद विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को झटका लगा है. यहां 10 युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा है. नेरी नावण पंचायत प्रधान की भाजपा में एंट्री के अगले ही दिन बाद कांग्रेस ने भाजपा में सेंधमारी कर नारग में 10 युवाओं को पार्टी में शामिल कर लिया है.

बीजेपी को झटका

2022 विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व विधायक गंगूराम मुसाफिर पच्छाद हल्के में सक्रिय हो गए हैं. सोमवार को उन्होंने नारग का दौरा किया. नारग से अलग होकर नई पंचायत दीद घलुत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान शुभम, जतिन, गुलशन, सुमित, अंकुश, दिलाराम, कपिल, अभिशेख, विजेद्र राणा, ईशुअत्री पार्टी में शामिल हुए.

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने सभी युवाओं को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

ये भी पढ़े:-सुंदरनगर: नौकरी देने का झांसा देकर इंटरव्यू में रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसों की डिमांड, FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details