पांवटा साहिब: निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब में शाम के समय अचानक मौसम ने करवट ली और जोरदार तूफान और बारिश शुरू हो गई. इस दौरान पांवटा साहिब के भुंगरनी में आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की (Sky Lightning fell in Paonta Sahib) दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज नाहन के लिए रेफर किया गया है.
पांवटा साहिब: आसमानी बिजली की चपेट में आए 2 लोग, एक की मौत, 1 घायल - आसमानी बिजली की चपेट में
पांवटा साहिब के भुंगरनी में आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की (Sky Lightning fell in Paonta Sahib) दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज नाहन के लिए रेफर किया गया है. पढ़ें पूरा मामला...
बताया जा रहा है कि अचानक मौसम खराब हो गया और बारिश में दो लोग आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इस दौरान अचानक आसमानी बिजली गिर गई. जिसकी चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने कृष्ण चंद सैणी (55) निवासी कुंडियों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे व्यक्ति बबलू पंडित निवासी बिहार को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज नाहन के लिए रेफर किया गया. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी थी.