नाहन: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे (Road accident in Himachal) आए दिन सामने आ रहे हैं. नया मामला चंबा जिले में सामने आया है. जिला मुख्यालय नाहन के समीप नवोदय स्कूल के सामने देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident Near JNV Nahan) पेश आया है. पांवटा साहिब-नाहन-कालाअंब नेशनल हाईवे पर चलती पिकअप पर एक कंटेनर पलट गया. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि, चार लोग घायल हुए हैं. घायलों का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, हादसा जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप पेश आया, जहां टक्कर के बाद कंटेनर पिकअप जीप पर पलट गया. हादसे में 24 वर्षीय जीप चालक सुमित उर्फ अंशुल राजटा की मौके पर ही मौत हो गई. अंशुल शिमला जिले के कुमारसैन का रहने वाला था. जबकि जीप में सवार इसी गांव के 16 वर्षीय वंश और 21 वर्षीय सौरव राजटा घायल हो गए. वहीं, कंटेनर चालक रविंद्र सिंह और क्लीनर अमरजीत सिंह भी घायल हुए हैं. वंश पंजाब के लुधियाना का रहने वाला था. (road accident in nahan)