हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ज्योति संदिग्ध मौत मामलाः न्याय दिलाने के लिए जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज बैठेंगे उपवास पर

जोगिंद्र नगर में संदिग्ध ज्योति मामले में अब न्याय दिलाने के लिए जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज ने 14 सितंबर को महात्मा गांधी प्रतिमा के सामे उपवास पर बैठने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि पुलिस ने इस मामले में सही दिशा में काम नहीं किया. मामले की जांच कर गुनाहगारों को पकड़ा जाना चाहिए.

ज्योति संदिग्ध मौत मामलाः
ज्योति संदिग्ध मौत मामलाः

By

Published : Sep 10, 2021, 4:46 PM IST

मंडी: जोगिंद्र नगर मंडल के भराड़ू पंचायत की गड़ूही गांव की ज्योति की पति के साथ हुई कथित कहासुनी के बाद गुमशुदगी मामले में पूरी सच्चाई सामने आने के बाद केस की हर पहलू से जांच करने दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए जिला परिषद के सदस्य कुशाल भारद्वाज ने बड़ा ऐलान किया है. कुशाल भारद्वाज ने कहा कि केस की जांच प्रक्रिया तेज करने और ज्योति को इंसाफ दिलाने के लिए स 14 सितंबर को जोगिंद्र नगर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने उपवास पर बैठेंगे.





उन्होंने कहा कि ज्योति की लाश जंगल में सड़ी गली हालत में मिलने और उसके पति की गिरफ्तारी के बाद अब सबको फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार है. जिससे इस केस से जुड़े कई रहस्यों से पर्दा उठ सकता है, लेकिन पुलिस ने शुरू से ही ज्योति की हत्या होने या आत्महत्या किए जाने के एंगल से केस की छानबीन करने पर कम तवज्जो दी. वहीं, अफवाहों के आधार पर ज्यादा काम किया. यही कारण है कि ज्योति की तलाश में सड़क किनारे कुछ छानबीन तो की गई, लेकिन जंगल में कोई सघन सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया गया. जिस कारण लाश बरामद तो हुई, लेकिन बहुत ही सड़ी गली हालत में मिली.

वहीं, शरीर के कई अंग भी अलग अलग बरामद किए गए. उन्होंने कहा कि जिस हालत में बॉडी मिली उससे यह आत्महत्या कम और हत्या ज्यादा लग रही है. असली गुनाहगार कौन और गुनाहगारों को सजा दिलवाने के लिए साक्ष्य जुटाना पुलिस का काम है. कुशाल भारद्वाज ने कहा ज्योति संदिग्ध मौत मामले में जो भी शामिल है उनको कानूनन सजा मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : मंडी: ज्योति के शरीर के बचे अवशेषों का पूरे विधि विधान से हुआ अंतिम संस्कार

ये भी पढ़ें :आफत की बारिश! किन्नौर के पागल नाले में फिर आया मलबा, NH-5 पर आवाजाही बाधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details