मंडी: जोगिंद्र नगर मंडल के भराड़ू पंचायत की गड़ूही गांव की ज्योति की पति के साथ हुई कथित कहासुनी के बाद गुमशुदगी मामले में पूरी सच्चाई सामने आने के बाद केस की हर पहलू से जांच करने दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए जिला परिषद के सदस्य कुशाल भारद्वाज ने बड़ा ऐलान किया है. कुशाल भारद्वाज ने कहा कि केस की जांच प्रक्रिया तेज करने और ज्योति को इंसाफ दिलाने के लिए स 14 सितंबर को जोगिंद्र नगर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने उपवास पर बैठेंगे.
उन्होंने कहा कि ज्योति की लाश जंगल में सड़ी गली हालत में मिलने और उसके पति की गिरफ्तारी के बाद अब सबको फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार है. जिससे इस केस से जुड़े कई रहस्यों से पर्दा उठ सकता है, लेकिन पुलिस ने शुरू से ही ज्योति की हत्या होने या आत्महत्या किए जाने के एंगल से केस की छानबीन करने पर कम तवज्जो दी. वहीं, अफवाहों के आधार पर ज्यादा काम किया. यही कारण है कि ज्योति की तलाश में सड़क किनारे कुछ छानबीन तो की गई, लेकिन जंगल में कोई सघन सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया गया. जिस कारण लाश बरामद तो हुई, लेकिन बहुत ही सड़ी गली हालत में मिली.