सरकाघाट/ मंडीः नबाही में कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार युवाओं को आधी अधूरी पीपीई किट के साथ करना पड़ा. शव को जलाने वाले युवाओं ने आरोप लगाया कि उनको स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आधी अधूरी किट मिली थी. किट में ग्लव्स, फेस मास्क नहीं थे और एक पीपीई किट की जिप भी खराब थी.
युवाओं ने कहा कि उनको विभाग ने यह किट थमा दी और जब विभाग से इस बारे में कहा गया तो जवाब मिला कि जो किट उनके पास थी वह दे दी गई है. इसके बाद युवाओं ने स्वयं मेडिकल स्टोर से ग्लव्स, फेस मास्क आदि खरीदकर शव को मोक्षधाम तक पहुंचाया. युवाओं ने कहा कि इस दौरान एक किट की तो जिप भी खराब हो गई. ऐसे में युवाओं को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा.