मंडी:जिला मंडी के भांबला में तीन लोगों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना 17 सितंबर देर रात की है. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पिटाई के पीछे क्या वजह रही, यह बात अभी स्पष्ट नहीं हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार 17 सिंतबर को देर रात घायल अवस्था में युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया तो वहां मौजूद स्टाफ ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस की टीम ने अस्पताल जाकर घायल युवक का बयान दर्ज किया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. शनिवार को घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने धारा 302 यानी हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.