धर्मपुर/मंडीः जिला मंडी के विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर में रोजगार कार्यलय खोलने की मांग ने अब जोर पकड़ लिया है और यहां के बेरोजगार युवाओं ने प्रदेश सरकार से धर्मपुर में तुंरत रोजगार कार्यलय खोलने की मांग उठाई है.
सरकाघाट रोजगार कार्यलय की बात करें तो यहां भवन की हालत ठीक नहीं है. नया भवन बन रहा है, लेकिन उसका कार्य भी धीमी गति से चल रहा है. ऐसे में विभाग को रिकॉर्ड रखने और फर्नीचर रखने की भी समस्या आ रही है.
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की कुल आबादी करीब 80 हजार है और यहां एसडीएम कार्यालय सहित सभी विभागों के कार्यलय हैं, लेकिन रोजगार कार्यलय नहीं है. स्थानीय युवाओं का कहना है कि उन्हें करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय करके सरकाघाट जाना पड़ता है और कई बार यहां पर भीड़ होने के कारण उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ता है.
इससे उनका समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है. युवाओं का कहना है कि एक तो वह पहले ही रोजगार नहीं होने के चलते अपने माता-पिता पर निर्भर हैं. ऐसे में दूर जाने से उन्हें अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि जनवरी महीने में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मपुर दौरे पर यहां रोजगार कार्यलय खोलने की बात कही थी, लेकिन अभी तक यहां रोजगार कार्यलय नहीं खुल पाया है. इन दिनों परिवहन सेवा नाममात्र की ही चल रही है और बेरोजगारों को अपना नाम दर्ज करवाने के लिए निजि वाहनों से सरकाघाट का रुख करना पड़ रहा है. इससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, सरकाघाट में इस समय कुल 34,426 बेरोजगार ने अपने नाम दर्ज करवाएं हैं. इसमें 21,789 पुरूष और 12,637 महिलाएं हैं.
ये भी पढे़ं-प्रदेश में लगाए जाएंगे सवा करोड़ पौधे, वन मंत्री ने दिए निर्देश