हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Youth Congress Protest in Mandi: CM जयराम के गृह जिले में युवा कांग्रेस ने फूंका सीएम और डीजीपी का पुतला - मंडी लेटेस्ट न्यूज़

युवा कांग्रेस ने बुधवार को मंडी जिला मुख्यालय में भी सीएम जयराम ठाकुर (Youth Congress Protest in Mandi) और डीजीपी संजय कुंडू का पुतला जलाया. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और डीजीपी के विरोध में नारेबाजी भी की. इस मौके पर युवा कांग्रेस जिला मंडी के अध्यक्ष तरूण ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हजारों युवा आज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने मांग उठाई है कि यदि जल्द ही इस मामले में मुख्य आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए और इस कारण जिन युवाओं का भविष्य खराब हुआ है उसकी भरपाई भी भर्ती सरगनाओं की संपत्ति से करवाई जाए.

Youth Congress Protest in Mandi
मंडी में युकां का प्रदर्शन.

By

Published : May 25, 2022, 3:56 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती में हुई धांघली में शीघ्र जांच की मांग को लेकर प्रदेश भर में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठी युवा कांग्रेस ने बुधवार को मंडी जिला मुख्यालय में भी सीएम जयराम ठाकुर और डीजीपी संजय कुंडू का पुतला जलाया. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और डीजीपी के विरोध में नारेबाजी भी की. युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सीबीआई की जांच बहुत धीमी गति से चल रही है. जिसके चलते प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

मंडी में युकां का प्रदर्शन.

इस मौके पर युवा कांग्रेस जिला मंडी के अध्यक्ष तरूण ने (Youth Congress Protest in Mandi) आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हजारों युवा आज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने मांग उठाई है कि यदि जल्द ही इस मामले में मुख्य आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए और इस कारण जिन युवाओं का भविष्य खराब हुआ है उसकी भरपाई भी भर्ती सरगनाओं की संपत्ति से करवाई जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में वर्तमान मे मौजूदा सरकार के समय में बहुत से पेपर लीक हुए और कई प्रकार की परीक्षाओं को रद्द किया गया है जो कि प्रदेश में भाजपा सरकार की नाकामी को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश में पुलिस भर्ती मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक युवा कांग्रेस जनहित में अपने आंदोलन को जारी रखेगी.

ये भी पढ़ें-Himachal Police Recruitment Paper Leak Case: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में राजस्थान के कर सहायक संदीप टेलर का नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details