हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

युवा कांग्रेस ने रोपड़ी में आशा वर्करों को किया सम्मानित, बोलेः कोरोना काल में दे रहीं हैं बेहतरीन सेवाएं - सरकाघाट न्यूज

सरकारघाट के रोपड़ी में युवा कांग्रेस ने कोरोना माहामारी में बेहतरीन काम करने पर आशा वर्करों को सम्मानित किया. यदोपति ठाकुर ने बताया कि पूरे सरकाघाट विधानसभा में जितनी भी आशा वर्कर हैं, इन सभी को युवा कांग्रेस की ओर से सम्मानित किया जाएगा.

युवा कांग्रेस ने आशा वर्करों को किया सम्मानित
युवा कांग्रेस ने आशा वर्करों को किया सम्मानित

By

Published : May 24, 2021, 5:10 PM IST

सरकाघाट/मंडी:हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपती ठाकुर ने रोपड़ी पंचायत में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में आशा वर्करों को कोरोना की इस घड़ी में उनकी और से किए जा रहे कार्यों के लिए सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने आशा वर्करों के कार्य की सराहना भी की.

वहीं, आशा वर्करों ने यदोपति ठाकुर से अपनी समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया. वह कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के घर उनके हाल चाल जानने और उनके घर दवाईयां आदि पहुंचाती हैं, जिसकी वजह से वह कई कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में भी आती हैं. कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने के कारण आशा वर्करों को अपने घर में भी परिवार से अलग रहना पड़ रहा है.

पिछले 3 माह से आशा वर्करों को नहीं मिला मानदेय

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपती ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी की इस भयानक घड़ी में भी आशा वर्करों को सरकार ओर से जारी सिर्फ 2250 रुपये मानदेय दिया जा रहा है. साथ ही पिछले 3 माह से आशा वर्करों को उनका मानदेय भी नहीं मिल रहा है. उन्होंने आशा वर्करों की जोरदार पैरवी करते हुए कहा कि कोविड-19 की इन फ्रंट लाइन व‌‌र्करों के साथ अन्याय कर रही है.

सरकाघाट विधानसभा की सभी आशा वर्करों को करेंगे सम्मानित

उन्होंने कहा कि आशा वर्करों की सेवाएं समाज के लिए प्रेरणादायक है. इस‌लिए सरकार को जल्द इनका वेतन बढ़ाना चाहिए और समय पर देना चाहिए. यदोपती ठाकुर ने बताया कि पूरे सरकाघाट विधानसभा में जितनी भी आशा वर्कर हैं, हम इन सभी को उनके द्वारा कोविड काल में दी जा रही बेहतरीन सेवाओं के लिए सम्मानित करेंगे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में जून महीने से महंगा मिलेगा सरसों का तेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details