मंडी: जिला मंडी में एक युवक के साथ मारपीट और फिर गर्दन पर दराट रखने का मामला (Fight between two groups in Mandi) सामने आया है. खुद घायल युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले एक अकेले युवक को थप्पड़ मारे और बाद में उसके गले पर दराट रख दिया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस के पास जब यह वीडियो पहुंचने पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
वीडियो में दिख रहे युवकों तक जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि मारपीट की ये घटना 4 जुलाई 2022 की है. जब पुलिस ने इन सभी युवकों को पूछताछ के लिए सदर थाना में बुलाया तो मालूम हुआ कि युवकों के दो गुटों में आपसी रंजिश चल रही है. पहले एक गुट के युवकों ने दूसरे गुट के साथ मारपीट की और बाद में दूसरे गुट के युवकों ने बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया.