सुंदरनगर/मंडीः जिला मंडी के सुंदरनगर की कांगू पंचायत में कोरोना पॉजिटिव केस के बाद एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम को क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना के कारण घंटों तक रुकना पड़ा. यहां पंचायत उपप्रधान को कुछ युवकों ने पीट कर घायल कर दिया.
घायल का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया. वहीं, शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस मामला ने दर्ज कर जांच में शुरु कर दी है. जानकारी के अनुसार नेरचौक मेडिकल कॉलेज मे वार्ड अटेंडेंट कांगू के व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्टिव केस फाइंडिंग के लिए पहुंची थी.
इससे पहले पंचायत के उपप्रधान रोशन लाल और पंचायत प्रधान जयलाल को तीन युवक घनश्याम, गोपाल और दिनेश घूमते हुए मिले. जब उप प्रधान ने युवकों से कहा कि वे पॉजिटिव आए व्यक्ति के साथ घूम रहे थे, ऐसे में उन्हें घरों में रहना चाहिए तो इस पर युवकों ने उपप्रधान के साथ झगड़ा करते हुए हमला कर दिया. इससे उप प्रधान घायल हो गए.