हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Multi Task Worker Recruitment: नौकरी के लिए नहीं मिल रहा सर्टिफिकेट, सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर युवा - मल्टी टास्क वर्करों की नौकरी

करसोग में मल्टी टास्क वर्करों की (Multi Task Worker Recruitment) नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से मजाक किया जा रहा है. यहां मल्टी टास्क वर्करों की नौकरी के लिए स्कूल से दूरी का सर्टिफिकेट लेना युवाओं के लिए झंझट (School distance certificate Mandi) बन गया है. प्रदेश सरकार ने मल्टी टास्क वर्करों की नौकरी के लिए स्कूल से दूरी के सर्टिफिकेट की भी शर्त रखी है. जिसके लिए युवा पंचायत सचिव और पटवारियों के चक्कर काट रहे हैं.

Kuldeep Rathore in Bilaspur
बिलासपुर में कुलदीप राठौर

By

Published : Dec 6, 2021, 10:01 PM IST

मंडी:करसोग में मल्टी टास्क वर्करों की नौकरी के नाम पर बेरोजगारों (Multi Task Worker Recruitment) से मजाक किया जा रहा है. यहां मल्टी टास्क वर्करों की नौकरी के लिए स्कूल से दूरी का सर्टिफिकेट लेना युवाओं के लिए झंझट बन गया है. प्रदेश सरकार ने मल्टी टास्क वर्करों की नौकरी के लिए स्कूल से दूरी के सर्टिफिकेट (School distance certificate Mandi)की भी शर्त रखी है. जिसके लिए युवा पंचायत सचिव और पटवारियों के चक्कर काट रहे हैं.

सर्टिफिकेट देने को कोई भी तैयार नहीं है. ऐसे में सरकार के दोनों (Certificate for Multi Task Worker) विभागों ने सर्टिफिकेट के नाम पर बेरोजगारों का मजाक बना दिया है. छह हजार की नौकरी पाने के लिए युवाओं के साथ हो रहे इस छल के खिलाफ हाल ही में बने विकासखंड चुराग की ग्राम पंचायत चुराग बेरोजगारों के पक्ष में खड़ी हो गई है.

पंचायत के उप प्रधान ने सरकार को अल्टीमेटम भी दे दिया है कि अगर जल्द ही सर्टिफिकेट जारी करने के बारे में कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया, तो पूरी पंचायत युवाओं के पक्ष में सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी. चुराग पंचायत के उप प्रधान चेतन शर्मा का कहना है कि मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती के नाम पर युवाओं को ठगा जा रहा है.

बेरोजगार दिहाड़ी छोड़कर स्कूल से दूरी का सर्टिफिकेट लेने के लिए पटवार (How to get School distance certificate) सर्कलों और पंचायत कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन युवाओं को न तो पंचायत सचिव और न ही पटवारी दूरी का सर्टिफिकेट जारी कर रहे हैं. ऐसे में सरकार बेरोजगारों से मजाक कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को दूरी का सर्टिफिकेट जारी करने के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने चाहिए, नहीं तो पंचायत के सभी चुने हुए जन प्रतिनिधि (government Jobs in Himachal) बेरोजगारों के पक्ष में सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेंगे.

वहीं, बीडीओ करसोग सुतेंद्र ठाकुर का कहना है कि (Government Job vacancies Himachal) पंचायत सचिव को स्कूल से दूरी का सर्टिफिकेट जारी करने को लेकर कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं. उनका कहना है कि पंचायत सचिव दूरी का सर्टिफिकेट जारी नहीं करेंगे. जबकि तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि स्कूल से दूरी का सर्टिफिकेट पंचायत सचिव ही जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि पटवारी केवल जमीन से संबंधित सेल और परचेज को लेकर सड़क से दूरी का सर्टिफिकेट देंगे. इस बारे में सरकार से निर्देश मिले हैं.

ये भी पढ़ें:मंडी में ब्लड बैंक सोसायटी की एंबुलेंस से चरस बरामद, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details