सुंदरनगर: राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला-2019 की दो दिवसीय कुश्ती स्पर्धा का आगाज बुधवार को नगौण खड्ड में अखाड़े की पूजा-अर्चना और ध्वजारोहण कर विधिवत रूप से किया गया. इसका शुभारंभ एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने किया. इस मौके पर मुख्यातिथि का स्वागत नलवाड़ मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम सुंदरनगर डॉ.अमित कुमार शर्मा द्वारा की गई.
सुंदरनगर में दो दिवसीय कुश्ती स्पर्धा का आगाज उन्होंने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह से नगौण खड्ड तक निकाली गई शोभायात्रा की अगुवाई भी की व पहलवानों को आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि सुंदरनगर में रियासतकाल से ही दंगल का आयोजन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कुश्तियों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं. सुंदरनगर दंगल में देश के कोने-कोने से पहलवान आकर पसीना बहाते हैं. उन्होंने नलवाड़ मेले तथा मेले में विभिन्न खेल प्रतिस्पधाओं के सुव्यवस्थित ढंग से आयोजन के लिए मेला तथा खेल आयोजन समिति को बधाई दी.
प्रतियोगिता में हिमाचल, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी, जम्मू-कश्मीर के साथ अन्य के साथ अन्य राज्यों के पहलवान भी हिस्सा ले रहे हैं और जो हिमाचल केसरी व सुकेत कुमार के लिए दावेदारी प्रस्तुत करेंगे. प्रतियोगिता में स्थानीय पहलवानों को भी प्रतिभा दिखाने के मौके के साथ-साथ प्रोत्साहन मिलता है.
कुश्ती प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष व तहसीलदार सुंदरनगर उमेश शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में हिमाचल केसरी के विजेता को 41 हजार व उपविजेता को 31 हजार रुपये, गुर्ज, पगड़ी और सुकेत कुमार के लिए 19 वर्ष तक के आयु वर्ग में विजेता को 20 हजार, उपविजेता को 15 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस अवसर पर डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह, बीडीओ मोहन शर्मा, पदम सिंह गुलेरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.