मंडी:हिमाचल में आज से सावन महीने की शुरुआत होते ही छोटी काशी यानि मंडी के शिवालय ओम नमः शिवाय और हर -महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो (Shiva Temples in Mandi) गए. एकादश रुद्र मंदिर मंडी में उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने अखंड ज्योति प्रज्वलित कर जाप का शुभारंभ किया. वहीं शहर के अन्य शिव मंदिरों में सुबह से ही भगवान के अभिषेक के साथ पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया.
43 सालों से चली आ रही पंरपरा:एकादश रुद्र मंदिर के पुजारी स्वामी सत सुंदरम ने बताया कि एकादश रुद्र मंदिर में यह परंपरा लगातार 43 वर्षों से चली आ रही है. उन्होंने बताया कि मंदिर में हर सोमवार को खीर का भंडारा भी लगाया जाएगा. एक महीने तक हर मंगलवार को मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन होगा. इसके साथ हर वर्ष की भांति दोपहर को सभी श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था जारी रहेगी.
हिमाचल में आज से सावन की शुरुआत 15 अगस्त को होगी पूर्णाहुति: 15 अगस्त को मंदिर में पूर्णाहुति डाली जाएगी. इस दिन ओम नमः शिवाय अखंड जाप के पूर्ण होने पर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा. श्रद्धालु सीता वैद्य ने बताया कि पिछले 25 सालों से निरंतर एकादश रुद्र मंदिर में आ रही है. मंदिर में आकर उन्हें शांति का अनुभव होता और उनकी हर मनोकामना पूरी हुई.
शिवालयों में भंडारों का आयोजन:बता दें कि मंडी जनपद को छोटी काशी के नाम से जाना जाता है. सावन मास में छोटी काशी के मंदिरों में अखंड जाप, खीर के भंडारे सहित अन्य अनुष्ठान निरंतर चलते हैं. प्राचीन एकादश रुद्र मंदिर में पिछले कई दशकों से चली आ रही ओम नमः शिवाय अखंड जाप की परंपरा निभाई जा रही, जिसमें बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल होकर धर्म लाभ उठाते हैं.
ये भी पढे़ं : सावन का आगाज: रंग बिरंगे फूलों से महका मां चिंतपूर्णी का दरबार, माता के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु