मंडी: एसडीएम सुरेंद्र कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को कृमि से छुटकारा सेहतमंद भविष्य हमारा के तहत खंड स्तर पर 28,167 बच्चों को कृमि की दवाई खिलाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपमंडल स्तर के शिक्षा खण्डों व निजी शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश प्रताप ने बताया कि करसोग खंड में 325 आंगनवाड़ी केंद्रों के 5691, सहकारी स्कूलों के 312 स्कूलों के 16147 व 47 निजी स्कूलों के 4987 बच्चों को कृमि की दवाई खिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि जो बच्चे स्कूलों व आंगनवाड़ी से बाहर के बचे हैं उनकी संख्या करीब 1342 है. इन बच्चों को भी दूसरे चरण में कृमि की दवाइयां खिलाई जाएगी.